(रियाज अहमद संवाददाता)
लखनऊ- अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत खिरौनी पंचायत भवन में दि आयुष्मान फाउंडेशन ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के समय संस्था द्वारा संचालित खिरौनी बाल संस्कार केंद्र पर पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों को उच्च‑गुणवत्ता वाले स्कूली बैग वितरित किए। इस पहल का लक्ष्य शिक्षा के प्रति बच्चों की उत्सुकता बढ़ाना और उन्हें पढ़ाई के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
फ़ाउंडेशन की यह पहल न केवल बच्चों को बुनियादी शिक्षण सामग्री मुहैया कराने का प्रयास है, बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास और स्कूल जाने की प्रेरणा में भी वृद्धि होती है।बच्चों के बैग वितरण कार्यक्रम में पहुचें पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह, अधिवक्ता दीपक सिंह, मयंक श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गांधी पांडेय, सभासद अंकुर रावत , अनुभव तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव का संस्थापक पवन पटेल ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया ! सभी ने अपने-अपने हाथों से बच्चों को बैग देकर अपना आशीर्वाद भी दिया ! कार्यक्रम में पहुचें सत्यनाम सिंह ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक भावना पनपेगी, जो भावी विद्यालयी परिणामों में सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगी। तो वही मयंक श्रीवास्तव और अधिवक्ता दीपक सिंह ने कहा कि दि आयुष्मान फाउंडेशन की यह दोस्ताना पहल सिर्फ बैग बांटने तक सीमित नहीं है, यह बच्चों में आत्म‑सम्मान और पढ़ाई के प्रति लगाव जगाने की एक महत्वपूर्ण शैक्षिक शुरुआत है। स्कूल बैग जितना प्रतीकात्मक है, यह उतना ही सशक्त भी है । यह बच्चों के सपनों को नए सिरे से आकार देने का अविश्वसनीय माध्यम बन सकता है ! अंत में संस्थापक पवन पटेल ने फ़ाउंडेशन के सभी सदस्यों तथा दानदाताओं का आभार व्यक्त किया !