
शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 24 सितम्बर 2025 को प्रज्ञान संस्कारों की प्रेरणा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय कार्यक्रम के प्रेरणास्पद वक्ता पाणि पंकज पांडेय ( मैनेजर एचआर सिंगरौली) अमरेंद्र कुमार (मैनेजर खड़िया परियोजना) स्टाफ अधिकारी कार्मिक विवेक चतुर्वेदी एवं पी जी टी संजय पांडेय ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया।

ए आर ओ ने अपने संदेश में बताया कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास आवश्यक है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विद्यालय समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्मि शुक्ला के दिशा निर्देशन में तलारी ऋषिका ने जहां सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं विनय कुमार का सोलो नृत्य मनमोहक रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रेरणास्पद वक्ता, कुशल कवि, बाल रामायण के रचयिता, मध्य प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत पांडेय जी ने अपने
विशिष्ट ज्ञान से छात्रों को अनेकानेक उदाहरणों द्वारा उन्हें पुस्तक के ज्ञान के साथ-साथ नैतिक, आध्यात्मिक होने के विकास की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया।

उन्होंने य़ह भीं बताया कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों को चरित्रवान, जिम्मेदार एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिक बनाने मे सहयोगी हो।

प्राचार्या ने श्रीफल, नारियल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा।
