अतुल जौहरी
रायबरेली। जिले के लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर के पास एक तेज रफ्तार टैंकर और स्कूली वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक समेत एक चार वर्षीय मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन में बैठे दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बातदे कि शुक्रवार को सुबह करीब 7:00 बजे लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर के पास प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल की वैन छात्रों को पूरे ठकुराइन मजरे बेला भेला से लेकर स्कूल जा रही थी। तभी सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वैन चालक प्रभु दयाल(45) और छात्र अंश (4) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल छात्र अर्पित(7) और अभय(4) को रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एम्स के चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर और वैन को कब्जे में ले लिया है। हालांकि टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह ने बताया हादसे में वैन चालक और एक चार वर्षीय छात्र की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हैं। जिनका एम्स में इलाज चल रहा है।