खंडहरो मे रह रहे गरीबो को मिला टीनसेड़ का सहारा

Published on: 02-09-2024

खीरों,रायबरेली। ग्राम भीतरगाँव के अंतर्गत जरजर कच्चे घरो मे रह रहे गरीब पात्रो को अब-तक आवास भले ही न मिल सके हो किन्तु श्री श्याम सेवा समिति के संरक्षक विपिन मिश्र के प्रयास से गाँव निवासी विधवा निर्मला लोधी पत्नी स्वर्गीय भगवानदीन लोधी एंव ननई कुशवाहा को टीनसेड़ उपलब्ध करवाकर उनको गुजर-बसर करने का सहारा बना दिया है।

टीनसेड़ पाकर जहां उक्त परिवारों मे खुशी का माहौल है। वही विपिन मिश्र द्वारा कराये गए इस सराहनीय कार्य की नागरिकों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की है।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media