खीरों,रायबरेली। ग्राम भीतरगाँव के अंतर्गत जरजर कच्चे घरो मे रह रहे गरीब पात्रो को अब-तक आवास भले ही न मिल सके हो किन्तु श्री श्याम सेवा समिति के संरक्षक विपिन मिश्र के प्रयास से गाँव निवासी विधवा निर्मला लोधी पत्नी स्वर्गीय भगवानदीन लोधी एंव ननई कुशवाहा को टीनसेड़ उपलब्ध करवाकर उनको गुजर-बसर करने का सहारा बना दिया है।
टीनसेड़ पाकर जहां उक्त परिवारों मे खुशी का माहौल है। वही विपिन मिश्र द्वारा कराये गए इस सराहनीय कार्य की नागरिकों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की है।