-ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं/शिकायतों निस्तारण के लिए प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर माह प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें विकास खण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों यथा खण्ड विकास अधिकारी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड में आयोजित ब्लॉक दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी/नोडल अधिकारी होंगे। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर तैयार कर शिकायतों को यथास्थान अंकित कराते हुए उनका गुणवत्तापरक निस्तारण संबद्धता के साथ सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि शासन के उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ब्लॉक दिवस का आयोजन सुनिश्चित किया जाये आयोजन के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले ब्लॉक दिवस में परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार तथा उपायुक्त, स्वतः रोजगार को प्रतिभाग करने हेतु माह जनवरी 2025 से जून 2025 तक रोस्टर निर्धारित किया गया है।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार 01 जनवरी 2025 में परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकास खण्ड अमावां, जिला विकास अधिकारी विकासखंड सतांव, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड ऊँचाहार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार की अध्यक्षता में विकासखंड रोहनियां में ब्लाक दिवस का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 15 जनवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक छतोह, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक खीरों, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक सलोन व उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक सरेनी में, 05 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक दीनशाहगौरा, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक हरचन्दपुर, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक बछरावां व उपायुक्त, स्वतः रोजगार शिवगढ़ में, 19 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक डीह, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक लालगंज, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक जगतपुर एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक राही में, 05 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक महराजगंज, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक डलमऊ, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक रोहनियां एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक सतांव में।
19 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक अमावां, जिला विकास अधिकारी ऊँचाहार, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक खीरों एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक सलोन में, 02 अप्रैल को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक हरचन्दपुर, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक दीनशाहगौरा, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक शिवगढ़ एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक बछरावां में, 16 अप्रैल को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक सरेनी, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक राही, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक लालगंज एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक जगतपुर में, 07 मई को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक सतावं, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक जगतपुर, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक डीह एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक दीनशाहगौरा में, 21 मई को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक ऊँचाहार, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक सलोन, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक अमावां एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक छतोह में, 04 जून को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक रोहनियां, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक छतोह, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक सतांव एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक महराजगंज में।
18 जून को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लॉक लालगंज, जिला विकास अधिकारी ब्लॉक बछरावां, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लॉक हरचन्दपुर एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लॉक ऊँचाहार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ब्लाक दिवस के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ब्लॉक दिवस आयोजन के उपरान्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं उनके निस्तारण की सूचना उसी दिन जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।