सफाई कर्मी की मनमर्जी, गांव मे बजबजा रही नालिया

सद्दीक खान

September 22, 2024

खीरो, रायबरेली। विकास खण्ड के अंतर्गत बेहटासातनपुर ग्राम सभा के अंदर सफाई कर्मचारी की मनमानी चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी केवल अपनी मनमानी करता है कई नालिया महीनो से साफ नही हुई है। केवल ग्राम प्रधान के चहितो के दरवाजे के सामने की ही नालियों की साफ सफाई होती है, ग्रामीणों का आरोप है की ज्यादा कहने पर सफाई कर्मचारी भड़क जाता है और अपने तेवर में बोलता है की जहा शिकायत करनी है कर दो जाकर सफाई नही होगी।

पूरे गाँव में गन्दगी का अंबार लगा है सभी नालियाँ चोक है जल निकासी नही हो पाने के कारण पानी गाँव में ही भरा रहता है और बज बजाता रहता है। ग्राम सभा के रहने वाले शुभम शर्मा ने बताया है कि महीनो से बजबाती नालियों में कई तरह के कीड़े पड़ जाते है जिससे गांव में अनेकों तरह की बीमारियां फैलती है जो गांव के बच्चो और बुजुर्गो पर ज्यादा असर करती है। वैसे ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होनी चाहिए की गांव में समय समय पर साफ-सफाई नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराना चाहिए।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर संवेदनशील हैं । क्या ऐसे ही स्वच्छ भारत की नींव मजबूत होगी ,जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि जब सफाई कर्मचारी काम नहीं करते है उनकी जगह दूसरो की नियुक्ति कर देनी चाहिए, जिससे गांवों में सफाई हो सके तभी स्वच्छ भारत मिशन कि कल्पना संभव होगी।