Latest News
0x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंह

बेटी के लिए बना कातिल! इस सीरीज की चौंकाने वाली कहानी आपको हिला कर रख देगी, IMDb पर मिली शानदार रेटिंग

Follow

Published on: 24-10-2024

पिता और बेटी के बीच एक खास बॉन्ड होती है जो शब्दों में बाय नहीं की जा सकती है। इस रिश्ते पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी है जो लोगों को बहुत पसंद आई। वहीं आज हम आपको एक ऐसी ही धमाकेदार और सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने वाले हैं। इसके दो पार्ट आ चुके हैं, लेकिन दर्शकों को फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2013 की मलयालम फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म की कहानी देख आपके होश उड़ जाएंगे कि कैसे एक पिता अपनी बेटी की रक्षा के लिए खुद की जान दांव पर लगा देता है। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन और इशिता दत्ता है।

बॉलीवुड सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म

इस फिल्म में एक पिता ने दिखाया है कि अगर उसके परिवार पर कोई परेशानी आएगी तो वह उसका सामना करेगा, लेकिन परिवार पर किसी भी तरह से कोई मुसीबत नहीं आने देगा। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन और श्रेया सरन की ‘दृश्यम’ जो 2015 में रिलीज हुई और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। अजय की क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती है और उनकी ‘दृश्यम’ को तो बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म माना जाता है। अजय की इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। हालांकि यह मोहनलाल की मलयालम फिल्म का रीमेक थी जो इसी नाम से बनी थी।

कहां देखें मौत का खूनी खेल

अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस क्राइम थ्रिलर को आईएमडीबी रेटिंग 8.3 मिली है। ‘दृश्यम’ का निर्देशन भी निशिकांत कामत ने ही किया था। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इस वीकेंड परिवार के साथ देख सकते हैं।

अजय देवगन का धमाका

‘सिंघम अगेन’ के कारण अजय देवगन इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ दिखाई देने वाले हैं। वहीं अर्जुन कपूर विलेन बन नजर आएंगे।

 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel