Latest News

अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत का किया भ्रमण

Follow

Published on: 23-05-2025

  • भारत सरकार द्वारा सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में किया गया है चयनित

जमशेदपुर (झारखंड)। अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम के द्वारा पोषण अभियान योजना अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के सुपोषित ग्राम पंचायत- पाथरा, बहरागोड़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र नाकदोहा एवं पांकीसोल का भ्रमण किया गया।

टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में वृद्धि निगरानी सत्यापन, केंद्रों का आधारभूत संरचना का सत्यापन , खाद्य विविधता एवं केंद्र में साफ- सफाई का अवलोकन किया।

टीम के सदस्यों ने जिला के उपायुक्त स्तर से डीएमएफटी में उपलब्ध कराएं गए प्री- स्कूल किटस की प्रशंसा की। एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर किए जा रहे टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया । टीम द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्ट लाभुकों का वजन एवं ऊंचाई ले कर पोषण ट्रैक्टर से मिलान किया गया जो शत-प्रतिशत सही पाया गया ।

मौके पर उपस्थित गर्भवती एवं धात्री लाभुकों से रेडी टु इट सामग्री के उपयोग एवं उपभोग पर विस्तृत जानकारी ली गई। आंगनबाड़ी केंद्र के आधारभूत संरचना जैसे बिजली, पानी, शौचालय, पोषण वाटिका की सुविधा उत्तम होने पर प्रशंसा जताई गई ।

टीम के सदस्यों द्वारा इतनी सुदूरवती॔ केंद्रों में भी सेविका सहायिकाओं द्वारा कुपोषण को दूर करने हेतु उनके प्रयास एवं कार्य की सराहना की गई साथ ही जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बहरागोडा द्वारा निरंतर पर्यवेक्षण एवं उनके द्वारा किए गए प्रयास जो आज अच्छे परिणाम के रूप में देखने को मिला इसकी भी सराहना की गई।

मौके पर अरुणाचल प्रदेश के आईसीडीएस की डिप्टी डायरेक्टर- श्रीमती चादन तांगबेज, स्टेट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह कंसलटेंट सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम संध्या रानी, अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहरागोड़ा राजा राम सिंह मुंडा, पाथरा पंचायत के मुखिया राधी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार मन्ना एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel