चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मंगलवार को मकर सक्रांति पर स्नान करने गयी 55 वर्षीय महिला सावित्री देवी को ठंड लगने से हालत खराब हो गयी । घाट पर मौजूद रहे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने हालत गम्भीर देख तत्काल अपने वाहन से चहनियां पीएचसी पर भेजा जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
सुरतापुर के रहने वाली सावित्री गुप्ता पत्नी स्व.नन्दलाल भोर में मकर सक्रांति के अवसर पर स्नान करने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर भोर में स्नान करने गयी थी । घाट पर ठंड लगने से हालत खराब हो गयी । घाट पर मौजूद बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने हालत गम्भीर होते देख तत्काल अपने साधन से महिला को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।
स्थानीय लोगो की मदद से पहचान कर उसके पुत्र बबलू को बुलाकर महिला को सौप दिया। महिला की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।