साउथ अफ्रीका के लिए साल 2024 रहा बेहद दर्दनाक, 4 महीने के भीतर गंवाए 2 ICC टूर्नामेंट

Follow

Published on: 21-10-2024
 

साउथ अफ्रीका की पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीम ने साल 2024 में अपने खेल से फैंस का दिल तो जीता लेकिन उन्हें 2 अहम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। यूएई में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम ने फाइनल तक का सफर काफी शानदार तरीके से किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले का दबाव एकबार फिर से उनपर देखने को मिला और 32 रनों की बड़ी हार मिली। वहीं 4 महीने के अंदर साउथ अफ्रीका क्रिकेट फैंस का दिल एक बार फिर से टूट गया। इससे पहले इसी साल जून में खेले गए आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पहले भारत ने तोड़ा दिल तो अब न्यूजीलैंड ने

साल 2024 में साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था, जिसमें उनका फाइनल मुकाबले में सामना भारतीय टीम से हुआ था और उस मैच में एक समय तक उनकी जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन अंतिम ओवर्स में अचानक मुकाबले में उनकी पकड़ कमजोर हो गई जिसमें भारत के खिलाफ मैच में उन्हें 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां न्यूजीलैंड की महिला टीम के वह इस मुकाबले में पूरी तरह से दबाव में दिखाई दी और अंत में उन्हें 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

साल 2023 में भी मिली थी साउथ अफ्रीका टीम को फाइनल में हार

साल 2023 की शुरुआत में हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था, जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था, लेकिन खिताब मुकाबले में उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से हुआ जिनके खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media