संवाददाता लखनऊ-लखनऊ के सीतापुर बाईपास दुबग्गा कोतवाली सामने अवैध टैक्सी स्टैंड और ई रिक्शा के अतिक्रमण से आम जनमानस परेशान फरियादियों को बना जान का खतरा। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर हर चौराहों तिराहों पर अवैध रूप से प्राइवेट बसों और ई रिक्शों व टैक्सियों का मजमा लगता है। वाहन मालिकों के रसूख के आगे जिम्मेदार अधिकारी भी नतमस्तक हैं । उधर, दुकानदारों ने पूरे फुटपाथ में दुकानें सजा रखी हैं। इससे लोगों को पूरे दिन जाम का सामनाकरना पड़ रहा है।
दुबग्गा में सीतापुर बाईपास, दुबग्गा कानपुर बाईपास, बुद्धेश्वर चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड और अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अवैध टैक्सी स्टैंड पर शिकंजा कसने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नाकाम हैं। स्टैंड संचालकों पर राजनीतिक सरपरस्ती के चलते आमजन जाम से त्रस्त है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने ही कानपुर बाईपास रोड से लेकर सीतापुर तिराहे तक प्राइवेट वाहनों का दिन भर जमावड़ा रहता है। इनमें प्राइवेट बसें, टैक्सी और टेंपोशामिल हैं। इन स्थानों पर दबंग अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन कर रहे हैं। दबंगई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर चलने वाली रोडवेज बसों के आगे वाहनों को लगाकर सवारियों को बैठाया जाता है। लोगों ने कई बार अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवाने के लिए लेकर शहरवासियों ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन उनकी शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया। जबकि दुबग्गा सीतापुर बाईपास, दुबग्गा का कानपुर बाईपास, पारा का बुद्धेश्वर चौराहा बना जाम का झाम लोगों को आए दिन उठानी पड़ रही है काफी परेशानियां |