महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गजनीपुर मजरे टीसा खानापुर गांव में अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज के गहने आदि चुरा कर हाथ साफ कर दिया। मंदिर का निर्माण करवाने वाले रामकुमार यादव पुत्र परमेश्वर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल बालेंदु गौतम मय फोर्स के साथ गहनता से निरीक्षण किया, लोगों से पूछताछ के बाद टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, घटना शनिवार के रात की बताई जा रही है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गजनीपुर गांव में गांव के ही रामकुमार यादव पुत्र परमेश्वर ने श्री हनुमान जी महाराज का विशाल मंदिर बनवाया है। पिछले दिनों मंदिर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु की एक विशाल गदा स्थापित करवाई है। बताया जा रहा है कि, यह विशाल गदा मुंबई से बनवाकर यहां लाई गई है जिसे मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित की गई है।
बकौल राजकुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र अष्टधातु का, सोने की मोहर, हनुमान जी महाराज के गले का डायमंड हार, एवं दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रुपए चोरी कर ले गए।पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, चोरी की घटना की जानकारी होते ही वह स्वयं फोर्स के साथ गजनीपुर गांव पहुंचे और मंदिर में चोरी हुई घटना की जांच पड़ताल कर लोगों से पूछताछ की। मंदिर का निर्माण करवाने वाले रामकुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। चोर ज्यादा दिन पुलिस से आंख मिचोली नहीं कर पाएंगे, चोरों को पड़कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट@पवन कुमार