रायपुर। दुर्गुकोंदल। छत्तीसगढ़ की प्रतिभा के उज्ज्वल सितारों ने आज राजधानी रायपुर में इतिहास रच दिया। सीजीपीएससी-2024 की राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी चयन परीक्षा में सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले मेधावी अभ्यर्थियों का आज एक भव्य, ऐतिहासिक और अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ में स्वागत और सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल, रायपुर द्वारा आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम ने शनिवार की इस शाम को युवाओं के संघर्ष, लग्न और सफलता के उत्सव में बदल दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के सफल उम्मीदवार वैभव नाग, अपूर्व मिश्रा, अजय राज कश्यप, चंद्रकांत सोम, कालेश्वर गौर, यामिनी सिदार, लोकश्री श्रीवास एवं नेत्रांश साहू राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और सहित सभी सफल उम्मीदवारों को मंचासीन अतिथियों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही, अतिथियों का परंपरागत शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया और सहयोगियों को स्वामी विवेकानंद की तस्वीर देकर आभार व्यक्त किया गया।
मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी महाराज ने कहा कि ये युवा छत्तीसगढ़ के भविष्य की नींव हैं। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए ये युवा प्रशासनिक अधिकारी बनकर राज्य की सेवा में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय वस्त्रकार व करुणानिधि ने किया।
