महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शराब के नशे में धुत तीन लोगों द्वारा एक घर पर चढ़ाई करके तीन महिलाओं के साथ गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, घटना रविवार की देर रात लगभग 10:00 बजे का है। कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव की रहने वाली राजकुमारी पत्नी रामप्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, 08 सितंबर 2024 रविवार की रात लगभग 10:00 बजे उनके घर पर तीन लोग जैकी सिंह पुत्र हल्ली सिंह, पंकज पुत्र चंद्रभाल और सुमित पुत्र गंगा निवासीगढ़ ताजुद्दीनपुर शराब के नशे में धुत आए और उसे गालियां देने लगे, जब उसने विरोध किया तो सभी आरोपियों ने मिलकर उसका मोबाइल छीन लिया और तोड़ दिया।
जब वादिनी ने कहा कि, उन्हें क्यों गाली दी जा रही है तो सभी आरोपी उसे मारने के लिए दौड़े, तो वादिनी ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर का दरवाजा भी तोड़कर खराब कर दिया, जो अब बंद नहीं हो रहा है।
शराब के नशे में धुत विपक्षीगणों द्वारा दी जा रही गंदी-गंदी गालियों की आवाज सुनकर वादिनी की दोनों बहुएं जब अपनी सास को बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज की और जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, घटना संज्ञान में आई है। वादिनी राजकुमारी द्वारा मिली तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।