महराजगंज, रायबरेली। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा प्रत्येक गांव व क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर तंबाकू के सेवन से बचाया जाए जिससे कि समाज में पनप रही गंभीर बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके यह उद्गार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में तंबाकू मुक्त अभियान के दौरान अधीक्षक डॉक्टर पी. के. श्रीवास्तव व्यक्त कर रहे थे।
बताते चलें कि जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर प्रत्येक सीएचसी0 व पीएचसी0 में जादूगर अजय एंड कंपनी द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जादू दिखाकर समझाया जा रहा है तथा तंबाकू से होने वाली सभी बीमारियों और उससे बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
उसी के सापेक्ष आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में दिन के 11:00 बजे जादूगर अजय एंड पार्टी द्वारा उपस्थित तीमारदारों व मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ही तंबाकू मुक्त अभियान के तहत जादूगर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस मौके पर चिकित्सक सहित अनेक कलाकार मौजूद रहे।