–वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट पहनना और मोबाइल पर बात न करना ज़रूरी-अभय राय
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज दिन शुक्रवार को शहीद पथ तिराहा पर टी आई प्रभारी कृष्ण नगर अभय राय के नेतृत्व में टी एस आई सूरज पाण्डेय व आरक्षी प्रशांत गंगवार निखिल पुनिया ने आम जनमानस की सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
इस अभियान में अभय राय गाड़ी को रोक कर और बड़ी सहजता के साथ लोगों को समझाते हुए दिख रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि आप लोग सीट बेल्ट, हेलमेट और रॉन्ग साइड और गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के बारे में बता रहे हैं। टी आई अभय राय कृष्णा नगर प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में लोगों को उनकी सुरक्षा के हित के बारे में सीट बेल्ट, हेलमेट, रॉन्ग साइड, और फोन पर बात न करने के लिए उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभय राय ने बताया यह अभियान 16 तारीख तक चलेगा।