लखनऊ। राजधानी के सबसे व्यस्त और वीआईपी क्षेत्र हजरतगंज में लखनऊ नगर निगम की एक गाड़ी पर खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बिना नंबर प्लेट की जर्जर मालवाहक गाड़ी में पीछे पांच लोग सफर कर रहे हैं, जो न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीधा दंडनीय अपराध भी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह गाड़ी खराब तकनीकी हालत में है, जिससे सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होता है। राजधानी के दिल में ऐसी लापरवाही ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और यातायात पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नागरिकों का कहना है कि “जब सरकारी वाहन ही नियम तोड़ेंगे, तो आम जनता से कानून पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”
मामले पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।