एनटीपीसी सिंगरौली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “तिरंगा यात्रा” का हुआ भव्य आयोजन

Muskan Rajpoot

August 14, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय भावनाओ को सशक्त करने के लिए 02 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके तहत 14 अगस्त 2025 को प्रातः 06:00 बजे डॉ. अंबेडकर भवन, श‍क्तिनगर से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व परियोजना प्रमुख संदीप नायक द्वारा किया गया। यात्रा में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, स्थानीय नागरिकों तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सीआईएसएफ कर्मियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता किया।। इस अवसर पर संदीप नायक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से देशप्रेम की भावना प्रबल होती है और सामाजिक एकता को भी बल मिलता है। एनटीपीसी परिवार की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहभागियों का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सीआईएसएफ़ कमांडेंट, विवेक आर्य, सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा०सं० एवं राजभाषा) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन, संत जोसफ स्कूल के प्राचार्य विंसेंट पेरेरा, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य, नरेंद्र भूषण और गोपाल तिवारी, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे।