Latest News

उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल ने हरौनी रेलवे स्टेशन निर्माणधीन पुल का किया निरीक्षण

Published on: 09-04-2025
  • प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अगवाई में 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा,साथ में क्षेत्रीय व्यापारी व जनता का मिला सहयोग

शकील अहमद 

सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल ने हरौनी रेलवे स्टेशन निर्माणधीन पुल का निरीक्षण किया। दिनांक 8/4/2025 को दोपहर 2:00 बजे उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में हरौनी रेलवे स्टेशन पर उत्पन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल हरौनी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राहुल पटेल से मुलाकात की और पुल के निर्माण में उत्पन्न समस्याओं के बारे में जाना इस अवसर पर रेलवे अधीक्षक ने संगठन का सम्मान करते हुए पुल निर्माण में उत्पन्न सारी स्थितियों के बारे में अवगत कराया एवं उच्च सक्षम अधिकारियों से वार्ता कराई।

निर्माण धीन पुल के जूनियर इंजीनियर द्वारा यह आश्वासन दिया गया की पुल के नीचे की सड़क एक हफ्ते के अंदर दुरुस्त डामरीकरण कर दी जाएगी तथा बकाया जो कार्य पटरी के ऊपर जो पिलर लगने हैं वह एक माह के अंदर लगा दी जाएगी इस जटिल समस्याओं को देखते हुए कार्य को तेजी से करने के लिए अगले तीन दिनों में डीआरएम लखनऊ से मुलाकात की जाएगी एवं ज्ञापन सोपा जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव विनोद सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरदार हरजीत सिंह, विधानसभा सरोजनी नगर प्रभारी जितेंद्र हजेला, गौरी जनहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप रावत, एयरपोर्ट व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह रावत और हरौनी बाजार से राहुल तिवारी, अतुल सिंह मक्खन ,नवीन तिवारी देवेंद्र सिंह अजय रावत, संजय रावत ,ज्वेलर्स वीरेंद्र रावत के साथ कई व्यापारी वह क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel