चंदौली। चहनियां क्षेत्र स्थित सेमई के पुरा (महादेवा) गांव स्थित अतिप्राचीन बाड़ेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भोर में कांवरियों द्वारा बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां भागीरथी तट पर गंगा स्नान कर गंगा जल से भगवान बाड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, के बाद भगवान शिव जी का सृंगार, हवन, पूजन,भजन ,रामायण और दोपहर में भोजपुरी लोक गीत सांस्कृतिक बिरहा दंगल का आयोजन किया गया है।
जिसमें बिरहा गायक सम्राट विजय लाल यादव गाजीपुर व रविना रंजन कैमुर बिहार के बिच महामुकाबला होगा । वहीं शाम को गाजे बाजे के साथ शिव वारात झांकी निकाली जाएगी।यह जानकारी संयोजक आंनद यादव व आयोजक प्रकाश यादव ने दी है।