रायबरेली। जिला क्रीडाधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा दिनांक 16 से 22 अक्टूबर 2024 तक टेबल टेनिस, बालक/बालक जूनियर वर्ग किकेट, बालक जूनियर वर्ग ताइक्वाण्डो, बालक जूनियर वर्ग कबड्डी, बालिका जूनियर वर्ग एथलेटिक्स, बालक/बालिका जूनियर वर्ग वालीबाल बालक जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन में पहला मैच ऐशिया क्लब रायबरेली वनाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम 07 विकेट से विजयी रही। दूसरा मैच नदीन सिददीकी क्रिकेट आकडमी बनाम श्री शारदा स्पोर्टस एकेडमी रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें कि श्री शारदा स्पोर्टस एकेडमी रायबरेली 78 रन से विजयी रही। तीसरा मैच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली बनाम वैदिक इण्टर कालेज रायबरेली के बीच खेला गया जो कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली 11 रन से विजयी रही।
मैच का चौथा मैच नदीम सिददीकी क्रिकेट आकडमी रायबरेली बनाम श्री शारदा स्पोर्टस एकेडमी रायबरेली के मध्य खेला गया जो कि 07 विकेट से श्री शारदा स्पोर्टस एकेडमी रायबरेली विजयी रही। इसी प्रकार प्रतियोगिता के 5 वां मैच श्री एस०एस०एस० क्रिकेट अकाडमी रायबरेली बनाम यूथ किकेट अकाडमी के बीच खेला गया जो कि श्री एस०एस०एस० क्रिकेट अकाडमी रायबरेली 62 रन से विजयी रही।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली बनाम स्टेडियम ब्याज रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली 15 रन से विजयी रही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की तरफ से अराध्य ने 29 रन और बिराट ने 15 रन बनाएं और तीन विकेट लिए। स्टेडियम बॉयज की तरफ से धैर्य ने 11 नर और उत्कर्ष ने 3 विकेट, सार्थक और क्रिश ने 22 विकेट लिए।
दूसरा सेमीफानल श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली बनाम एस०एस०एस० किकेट क्लब अकादमी रायबरेली के बीच खेला गया। जिसमें कि शारदा स्पॉटस क्लब ने 54 रन से विजयी रही। श्री शारदा स्पोर्टस क्लब की तरफ से सक्षम अंश ने 28.28 रन बनाए और अमन ने तीन मंगेश, स्लोक ने दो-दो विकेट लिए। एस०एस०एस० क्रिकेट क्लब अकादमी की तरफ से कार्तिक ने 22 रन बनाए और शिवम शाहिब ने 2.2 किवेट लिए।
फाइनल मैच श्री शारदा स्पोर्टस क्लब रायबरेली बनाम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली के बीच खेला गया। जिसमें श्री शारदा स्पोर्टर्स क्लब 10 विकेट से विजयी रही। जिसमें कि मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की तरफ से कक्कड़ ने 14 रन, अलौकिक ने 13 रन बनाए। श्री शारदा स्पोटर्स क्लब की तरफ से सक्षम ने 47 रन मंगेश, सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट लिये।
जिला स्तरीय ताइक्वाण्डो बालक वर्ग प्रतियोगिता आज आयोजित की गयी जिसमें मैच का परिणाम इस प्रकार रहा। बालक वर्ग 33 किलोग्राम में प्रथम स्थान जैन,द्वितीय स्थान साजैन ,तृतीय स्थान रक्षित सिंह,चतुर्थ स्थान सिद्धार्थ सिंह को मिला। बालक वर्ग 45 से 48 किग्रा भार में प्रथम स्थान अमन मंसूरी,दूसरा स्थान अमन खान,अहलमद अजीज को तृतीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन / समापन एवं पुरस्कार वितरण पन्नालाल जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रायबरेली एवं अभय कुमार सिंह साई सेन्टर प्रभारी रायबरेली के द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तक, क्रीडाधिकारी, जिला खेल कार्यालय, रायबरेली के द्वारा किया गया।