Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

VIDEO: बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने दिखाया अपना स्वैग, बिना देखे ही शानदार तरीके से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा

Follow

Published on: 07-10-2024

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच को टीम इंडिया ने 07 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की जीत में हार्दिक पांड्या ने एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से इस मुकाबले में अपना जलवा दिखाया। इसी बीच इस मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने यह शॉट खेलने के बाद गजब का स्वैग का मैदान पर दिखाया।

हार्दिक का अजीब शॉट

क्रिकेट में कहा जाता है कि किसी भी शॉट को खेलने के लिए आंखें गेंद पर गड़ाई रखनी पड़ती है। यह क्रिकेट के बेसिक नियमों में से एक है, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान नो लुक शॉट यानी कि बिना देखे ही एक शॉट खेला। जो उस मुकाबले में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मैच के 10वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर गेंदबाजी कर रहे थे। उस ओवर की तीसरी गेंद पर 137.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती गेंद पर हार्दिक पांड्या ने गजब का शॉट खेला।

SWAG हो तो ऐसा

मुस्तफिजुर ने जब यह गेंद फेंकी तब हर किसी को लगा कि हार्दिक ने इस गेंद को जाने दिया, लेकिन तब ही कुछ ऐसा हुआ जिसपर किसी को यकीन नहीं हो सका। हार्दिक पीछे की ओर हटे और अपने बल्ले के मुंह को खेल दिया। उन्होंने बिना देखे ही गेंद को सिर्फ दिशा दिखाई और उसे बाउंड्री के पास पहुंचा दिया। इसके बाद भी हार्दिक ने एक बार भी पीछे की ओर मुड़कर देखा तक नहीं कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई या फिर सीमा पार। मानो उन्हें पक्का था कि वह गेंद बाउंड्री के पार ही जाएगी। इस मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 243.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मैच में दो छक्के और पांच चौके भी जड़े हैं।

 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel