लखनऊ
समीर नक़वी
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के लिए ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ शुरू की है, जो 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस योजना के तहत, बकाया बिलों पर सरचार्ज (ब्याज) पर 100% छूट मिलेगी और मूलधन में भी छूट दी जाएगी, जो भुगतान के समय के अनुसार अलग-अलग होगी। योजना के तहत, उपभोक्ताओं को बकाया राशि को आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी।
आज लखनऊ के गोमती नगर जोन के अंतर्गत सहायक अभियंता द्वारा बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण की छूट के प्रचार प्रसार हेतु उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित किया गया एवं प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन कराकर योजना के लाभ लेने हेतु प्रेरित किया इंदिरा नगर क्षेत्र अम्रपाली में नोटिस दी गई
गोमती नगर जोन में लभभग 1892 लोगों की लिस्ट तैयार हुई है जो डिफाल्टर हैं विजिलेंस अधिकारी राय के मुताबिक 36 करोड़ रुपए का बिल बकाया है ।।
