महराजगंज, रायबरेली। विकास खंड क्षेत्र के दौतरा ग्राम प्रधान द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की क्षेत्र में चौतरफा हो रही सराहना। ग्राम प्रधान द्वारा एक गरीब परिवार के घर में खुशियों का माहोल देखने को मिला,आपको बता दें कि, उन्नाव जिले की रहने वाली बेसहारा एक लड़की जिसके माता-पिता नहीं है लड़की ने अपने आप को कोई सहारा देता ना देख एक आस लेकर ग्राम प्रधान महराजगंज विकासखंड के दौतरा ग्राम प्रधान मोनू पासी के पास पहुंची और बताया कि, आपके ग्राम पंचायत लोनार गांव के रहने वाले भारत पुत्र राम किशन है जिनसे हमारा प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा है।
आज हमारे माता-पिता नहीं है मेरा कोई सहारा देने वाला नहीं है मेरी शादी भारत से करवा दो, तब ग्राम प्रधान मोनू पासी ने भारत पुत्र राम किशन को बुलवाया और गांव के नागा बाबा हरिद्वार मंदिर पर ग्राम प्रधान ने उन दोनों की शादी करवा दी और बताया कि, शालिनी पुत्री स्वर्गीय लाला निवासी लोनियन खेड़ा मौरांवा जिला उन्नाव की रहने वाली है।
ग्राम प्रधान ने बताया की मेरी ग्राम पंचायत का रहने वाला लड़का भारत है एक दूसरे में प्रेम प्रसंग था और लड़की के माता-पिता नहीं है और उसका कोई सहारा देने वाला भी नहीं था। इस वजह से इन दोनों की शादी मंदिर पर करवा दी गई है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मोनू पासी, संदीप कुमार, बी.डी.सी.लाला, फाईज मोहम्मद, सोमनाथ सिंह, अछईवर सिंह, अमरजीत,राहुल, रामकुमार,माता प्रसाद, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।