ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से 25 मार्च 2025 को चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 2024-025 का अंतिम सत्र शिविर था। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया।
इसके पश्चात “मतदाता जागरूकता” विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आज स्वयंसेवकों का दायित्व एवं कर्तव्य बढ़ गया है। ऐसे में स्वयंसेवक स्वयं आगे आए और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि लोकतंत्र को और मजबूती मिल सके।
संगोष्ठी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉ छोटेलाल प्रसाद ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए मतदाता जागरूकता अति आवश्यक है। जब तक हम अपने मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान नहीं किया जा सकता।
मतदान हमारा अधिकार है इसका प्रयोग मतदान के अवसर पर अवश्य करना चाहिए। इस दौरान 100 की संख्या में मौजूद स्वयंसेवकों ने मतदान के दिन मतदान करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों में मतदान के प्रति जागरूक करने का भी निर्णय लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने इस सत्र के समापन अवसर पर स्वयंसेवकों को समाज के लिए अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति जागरूक रहने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। शिविर में मुख्य रूप से अंतिमा श्रीवास्तव, हिमांशु, ज्योति पल्लवी, शिवांगी पांडे, दिव्या कुमारी आदि ने सहयोग किया।