चंदौली, चहनियां। चहनियां कस्बा में शनिवार और रविवार को फिर नही आयी पानी की सप्लाई । कस्बा सहित अन्य गांवों में पानी के लिए लोग परेशान दिखे । यहां अक्सर कोई न कोई गड़बड़ी से पानी की सप्लाई गायब हो जाती है ।
चहनियां स्थित जलनिगम की सप्लाई से चहनियां कस्बा,सोनहुला,सिंगहा,रमौली,सुरतापुर,हेबनापुर,जगरनाथपुर, खंडवारी ,बन्धवापर,रानेपुर लक्ष्मणगढ़ , गुरेरा गांव के लोगो को पानी की सप्लाई होती है । दो दिन शनिवार और रविवार को फिर पानी की सप्लाई गायब हो गयी ।
पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । कभी फोर लेन सड़क निर्माण में लगे कर्मी चौराहे पर जेसीबी से खुदाई करते जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त कर देते है तो कभी जलजीवन मिशन के लोग जगह जगह पाइप लगाने के दौरान पानी की सप्लाई गायब हो जाती है । शनिवार को एक तरफ जलनिगम टँकी की स्टार्टर खराब है तो दूसरी तरफ धानापुर मार्ग पर जल मिशन का पाइप बिछाया जाने के कारण पानी की सप्लाई ठप्प है।
कस्बावासीयो का कहना है कि आये दिन जल जीवन मिशन ठेकेदार के घोर लापरवाही से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है तो स्टार्टर खराब होने से पानी गायब है । यह समस्या विगत कई वर्षों से है । कस्बा में पानी कि आये दिन हो रही समस्यायों से कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बावासियों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुचारू रूप से कस्बा में पानी सप्लाई का प्रतिदिन निजात दिलाये जाने की मांग की है । अगर सप्लाई सुचारू रुप से नहीं किया गया तो पानी के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।