सड़क पर जल भराव से आवागमन बाधित, फैल सकती हैं गंभीर बीमारियां

Published on: 12-01-2025

महराजगंज, रायबरेली। हलोर कस्बे के तिराहे पर कई घरों की नालियों का पानी भर जाने के चलते जहां एक ओर आवागमन बाधित है, तो वही संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है। जिसको लेकर आज हलोर इकाई के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने व्यापारियों की अगवाई में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सचिन यादव को सौंपा।

दिए गए ज्ञापन में उद्योग व्यापार मंडल हलोर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने कहा है कि, हलोर कस्बे के मेन तिराहे पर शिवकुमार अतीक हाफिज के नाली का गंन्दा पानी रोड पर बह रहा है, जिसके चलते आर सी.सी. रोड भी गड्ढे में तब्दील हो गई है। और भीषण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है।

इसलिए अविलम्ब इन लोगों के घरों का पानी रोड पर आने से रोका जाए, अन्यथा यह सभी लोग अपने घरों की नालियों के पानी का निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे रोड पर आवागमन बाधित न हो और संक्रामक बीमारी फैलने से रोका जा सके। मामले में उपजिलाधिकारी सचिन यादव का कहना है कि, व्यापारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जल्द ही जांच कर मामले का निस्तारण किया जाएगा।

इस मौके पर राजू, कप्तान, अकतर, सफीक, पुष्पेंद्र, अरमान, सुहैल,नन्हऊ आदि व्यापारी मौजूद।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media