Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

जब भी दानवीरता की बात होगी महादानी भामाशाह का नाम सबसे पहले आएगा : राकेश साहू

Follow

Published on: 23-04-2025

भामाशाह की 478वीं जयंती पर तैलिक साहू महासभा ने बांटे शर्बत, खिचड़ी व हलवा भोग एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकली भव्य शोभा यात्रा

जमशेदपुर (झारखंड)। बुधवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा महादानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती समारोह राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से भामाशाह चौक (एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर) पर मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तैलिक साहू समाज के गणमान्य लोगों द्धारा संयुक्त रूप से महादानवीर भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इससे पहलेे जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी, जो एग्रीको सिग्नल होते हुए भालूबासा रोड़ से साकची गोल चक्कर से एमजीएम गोलचक्कर भामाशाह चौक पहुंचकर कार्यक्रम में तब्दील हुआ।

भालुबासा चौक पर आकाश जयसवाल के नेतृत्व मे शोभा यात्रा मे शमिल लोगो के बीच फल वितरण एवं अध्यक्ष राकेश साहू को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों लोगों के बीच शीतल जल, शर्बत, हलवा एवं खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। इस दौरान जय भामाशाह, जय तेली समाज, दानवीर भामाशाह अमर रहे। तेली एकता जिंदाबाद के जयकारे से लौहनगरी गूंज उठा।

मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि लोकहित व आत्म सम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के इस गौरव पुरूष की प्रेरणा को चिरस्थाई रखने के लिए बिहार, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में इनके नाम से कई योजनाएं भी चलाई जाती है। जब भी दानवीरता की बात होगी, उनमें महादानी भामाशाह का नाम सबसे पहले आएगा।

भामाशाह ने हल्दी घाटी की युद्ध मे पराक्रमी राजा महाराणा प्रताप का तन, मन, धन से सहयोग देकर जो मिसाल पेश की है, वह हमारे पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। वे दानवीरता के साथ मातृभूमि के प्रति अपने अगाध समर्पण के लिए भी जाने जाते हैं।

वही कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि वो दानवीर व त्यागी पुरूष थे। स्वदेश, धर्म व संस्कृति की रक्षा को वो हर समय तत्पर रहते थे। राणा के पास नहीं पैसा, पैसै के बिना नहीं सेना, तब भामाशाह बढ़े आगे, लेकर रुपया पैसा गहना वह धन क्या अवसर आने पर जो, त्याग भाव दिखला न सका। देश धर्म की रक्षार्थ अपना सब कुछ महाराणा प्रताप को दान करने वाले दानवीर तेली समाज के गौरव वैश्य शिरोमणि महाराजा रुभामाशाह जी की जयंती पर कोटिशः नमन किया।

कार्यक्रम में महामंत्री पप्पू साहू ने जयंती समारोह में धन्य देश की माटी है जिसमें भामा सा लाल पला। उस दानवीर की यश गाथा को मेट सका क्या काल भला गीत गुनगुनाए।

सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता गरुड़भाषा प्रेमदास ने कहा कि महाराणा प्रताप के 25000 हजार सैनिकों के लिए 12 वर्ष तक के लिए राशन और सैनिक साजोसामान के लिए अपनी पूरी संपत्ति समर्पण करने वाले भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्य्याय स्थापित किये। वैश्य शिरोमणि, राष्ट्र-गौरव महादानवीर-भामाशाह की जन्म जयंती पर शत शत नमन करता हुं।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिवलोचन शाह ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को देखने में शांतिपूर्वक ध्यान मे रखते हुए कार्यक्रम शांतिपूर्वक किया गया है एवं उनकी आत्मा लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा एवं सभी तैलिक बंधुओं के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, रंजीत कुमार साव, जिला सचिव अशोक साह कृष्ण देव प्रसाद, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद सरायकेला खरसावां के जिला कोषाध्यक्ष सतनारायण प्रसाद जुगसलाई थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, उलीडीह थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश साहू, टेल्को गरुड़ भाषा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष प्रेम दास, गोलगुरी थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय शाह, अमन साहू, लाल भट्टा क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू साहू, बाबूडीह क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कल्याण नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रवीण साहू, छाया नगर प्रभारी उमेश साहू, मुन्ना साहू, गौतम साहू, चंद्रिका प्रसाद, मानगो महिला अध्यक्ष कंचन देवी , स्वेता कुमारी, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, डॉ ऋषिकेश, अधिवक्ता विनोद शाह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रवि शंकर साहू, रमेश साव, महादेव साव, विनोद साव, राजू साव, अनिल साह, शैलेंद्र कुमार, संतोष साहू, सागर साव, शैलेंद्र कुमार, कल साहू, जनक बिहारी गुप्ता, गोलू कुमार, सत्यदेव प्रसाद, राकेश कुमार, प्रभात कुमार, सतनारायण साहू, कमलेश साहू, सरवन साहू, सरजू प्रसाद, शिव शंकर साहू, विद्यानंद साहू, दिलीप शाह, रोहित शाह, हर्ष गुप्ता, राजा साहब, कृष्णा साहब, महेश साहू, अखिलेश साहब विक्की साहब सूरज साहू राहुल साहू अमन साव, गोलू साव, उमेश शाह, राजू साव, दीपक साव, सूरज साव, विशाल कुमार आदि समाज के गणमान्य लोगों को पगड़ी एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel