महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हरिपाल का पुरवा मजरे दौतरा गांव में आग तापते समय एक 30 वर्षीय महिला को अचानक चक्कर आजाने से व आग में गिर जाने से पूरा चेहरा गंभीर अवस्था में झुलस गया परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिलाअस्पताल रेफर कर दिया है।
बताते चलें कि लगभग सुबह 8:00 बजे हरिपाल का पुरवा मजरे दौतरा गांव निवासिनी सोनी पत्नी वीरेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष घर के बाहर बैठकर आग सेंक रही थी तभी अचानक चक्कर आ गया और सोनी आग में ही गिर गई जिससे सोनी का मुंह पूरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिलाअस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं मामले में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि बर्न इंजरी के रूप में एक 30 वर्षीय महिला आई थी जिसका नाम सोनी पत्नी वीरेंद्र कुमार था जो गंभीर अवस्था में झुलस गई थी जिसका प्राथमिक उपचार कर जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया।
तो वहीं परिजनों का कहना है कि सोनी को कभी-कभी मिर्गी का दौरा पड़ जाता था जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो जाती थी आज सुबह लगभग 8:00 बजे आग सेंकते समय दौड़ा पड़ गया जिससे यह घटना घटित हो गई।