रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के सेवनपुर गांव के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला रिजवाना की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कराकर वापस लौट रही थी।
डोंडेपुर मजरे मुस्तकीमगंज निवासी रिजवाना अपने बेटे मोनू के साथ फालिस की दवा लेने लालगंज गई थीं। वापसी के दौरान जैसे ही बाइक सेवनपुर गांव के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और रिजवाना सड़क पर गिर पड़ीं। गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर पड़े गड्ढे और खराब हालत इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।