–शुभम् व सर्वेश को संयुक्त रूप से दंगल केसरी किया गया घोषित
खीरों, रायबरेली। सोमवार को बाबा निर्मल दास मंदिर मेडौली के परिसर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें कई प्रांतों के पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मेरठ के पहलवान शुभम् और सन्तकबीरनगर के पहलवान सर्वेश तिवारी को संयुक्त रूप से दंगल केसरी घोषित किया गया।
बाबा निर्मल दास मंदिर सेवा समिति द्वारा मेडौली द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कोरवां के पहलवान अनुज ने लखनऊ के पहलवान जोतीपाल को हराया । इसके बाद पल्टीखेड़ा के पहलवान विशाल ने फतेहपुर के आशू को, इसी गांव के आदित्य ने गोविंदपुर के संदीप को, बांदा के नितिन ने लखनऊ के मंगल को, पल्टीखेड़ा के अंकित ने भिंड के दीपक को, इसी गांव के बादल ने पुरवा उन्नाव के उस्मान को, इसी गांव के रिशू ने कानपुर के उमेश को पराजित किया।
बसिगवा के बसंत ने महराजगंज के चंदन को, कानपुर के सचिन ने बहराइच के लोहा सिंह को, बदरका के सुलखान ने कानपुर के मंदीप को, हरदौलपुर के विजय ने लखनऊ के हरिपाल को, अयोध्या के बाबा छोटा लाड़ी ने बदरका के दिलीप को हराकर जीत दर्ज की। संतकबीरनगर के पहलवान सर्वेश तिवारी और मेरठ के शुभम के बीच कांटे का मुकबाबला हुआ। जिसमें दोनों पहलवान एक दूसरे पर भरी पड़े।
अंत में समिति ने दोनों को संयुक्त रूप से दंगल केसरी घोषित कर दिया। सभी विजेता पहलवानों को भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शिवराम सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल ग्रामप्रधान दिनेशबाबू भारती ने सुनाया। निर्णायक सूर्यप्रकाश लोधी और छंगालाल यादव थे। इस अवसर पर अशोक सिंह, शिवराज वर्मा, राम आसरे मास्टर, राम कुमार लोधी, दिलीप गुप्ता, राजन सिंह, अनिल सिंह, रमाशंकर यादव, सूर्य प्रकाश लोधी, छंगालाल यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक और आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।