-सरोजनी नगर पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार, भेजा जेल
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शातिर अभियुक्त मनीष शुक्ला पुत्र राजेंद्र प्रसाद शुक्ला थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ का रहने वाला है। वर्तमान समय में लखनऊ क़े किराये क़े धीरेन्द्र केसरबानी निवासी अर्जुनगंज अहमामऊ थाना सुशान्तगोल्फ सिटी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने शादी के लिए कहा तब शातिर अभियुक्त ने शादी के लिए मना किया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ दिन पूर्व पीड़िता ने थाना सरोजनीनगर में तहरीर देकर शातिर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से शातिर अभियुक्त फरार चल रहा था।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित कर उप निरीक्षक हरिद्वारी लाल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शुक्रवार के दिन मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मनीष शुक्ला उम्र 30 वर्ष क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम थाना कृष्णा नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।