गणेश विसर्जन के दौरान युवक पर कैंची से हमला

सद्दीक खान

September 18, 2024

लखनऊ। हसनगंज इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर कैंची से हमला किया गया। युवक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हुए हैं। बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराने के बाद युवक अपने घर आ गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक मनकामेश्वर मंदिर के पास हसनगंज के रहने वाले सुमित कश्यप फूल डेकोरेशन का काम करता है। सुमित का आरोप है कि वह रविवार रात करीब 8 बजे अपने भाई गोलू के साथ झूलेलाल पार्क में गणेश विसर्जन के लिए गया था। सभी लोग विसर्जन में मग्न थे।

तभी मोहल्ले के दीपक, राहुल और हिमांशु वहां पहुंचे। पुराने विवाद को लेकर सुमित से गाली गलौज करने लगे। सुमित ने जब गाली देने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से कैंची से हमला किया। कैंची सुमित के पेट और हाथ में लगी और खून बहने लगा।

इस पर उसका भाई गोलू बीच बचाव करने लगा। तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया और लात घूसों से पीटने लगे। इस दौरान कैंची से हमलाकर करके उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने जान से मारने की नीयत से कैंची से हमला किया, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। घटना से बाद परिवार भी काफी डरा हुआ है।