युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने नव-निर्वाचित जुस्को यूनियन पदाधिकारियों को दी बधाई

Manindar Manish

June 11, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित जुस्को कार्यालय में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन (जुस्को श्रमिक यूनियन) के चुनाव में पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए श्री रघुनाथ पांडेय को हार्दिक बधाई दी गई।

साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमरनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष श्री रविकांत शुक्ला एवं महामंत्री श्री सी. डी. कृष्णन को भी शुभकामनाएं दी गईं।

राकेश साहू ने कहा कि श्री रघुनाथ पांडे मजदूरों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करते हैं। उनके नेतृत्व में मजदूर वर्ग और अधिक सशक्त और खुशहाल होगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश यादव, पूर्वी विधानसभा उपाध्यक्ष गौतम साहू सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल कार्यकाल की कामना की।