माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तालकटोरा स्टेडियम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों से बातचीत करेंगे जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इंटरनेट पर किया जाएगा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों के साथ अपने संबोधन में बोर्ड परीक्षाओं के समय तनाव कम करने परीक्षा का उत्सव मनाने एवं शिक्षकों अभिभावकों द्वारा बच्चों को सही ढंग से मार्गदर्शन करने एवं परामर्श व नीतियों की चर्चा करेंगे देश के लगभग 16 लाख प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु पंजीयन कराया है प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को अधिकाधिक संख्या में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय विद्यालय दमोह द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण के लिए 25 प्रोजेक्टर /स्क्रीन कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय ,क्लास रूम में लगाए गए हैं इंटरनेट व विद्युत आपूर्ति के कारण लाइव कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उपस्थित ना हो इसके लिए इनवर्टर /जनरेटर मोबाइल हॉटस्पॉट, वाईफाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है विद्यालय में पर्याप्त व्यवस्था होने के कारण समीपस्थ विद्यालयों के छात्र- छात्राएं भी अपने शिक्षकों के साथ आकर प्रतिभागिता कर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय दमोह का उद्देश्य है कि जन-जन तक यशस्वी प्रधानमंत्री की बात पहुंचे और वे लाभान्वित हो सकें। नवोदय विद्यालय के द्वारा भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है वहां भी संपर्क किया जा सकता है
