कानपुर से चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक कठेरिया कि रिपोर्ट
Concept coaching classes का विधायका ने किया फीता काटकर उद्घाटन
आज दिनांक 03/07/2022 को औरैया सदर की माननीय विधायिका श्रीमती गुड़िया कठेरिया के कर कमलो से फीता काटकर Concept coaching classes का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति श्रीमती रेखा वर्मा, नीतू वर्मा, शशि वर्मा ने माला पहनाकर विधायिका का सम्मान किया। पिंटू कठेरिया , मुहम्मद शाकिर,जगदीप कालरा, हेमंत कुमार, के एन तिवारी,लक्ष्मी नारायण वर्मा, अजय कक्कड, देवेंद्र प्रताप सिंह, चरन सिंह, उपेन्द्र कठेरिया,विमल कांत, संदीप , मनदीप ,देशदीपक, संजीव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायिका का सम्मान किया। कार्यक्रम के अतिथि अरविंद कठेरिया ने अपने संबोधन मे कोचिंग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और मेहनत से पढाने को कहा। मुख्य अतिथि विधायिका ने अपने संबोधन मे कहा कि बच्चे अपने माता पिता का सम्मान करे और जीवन मे एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े। अंत मे कोचिंग के डायरेक्टर दीपक वर्मा, मोहित कुमार,मैनेजर अजय कठेरिया, शिक्षक अनुराग तिवारी, राजू वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर विधायिका को सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष भारती,साहिल प्रधान मुकेश कठेरिया, उमेश कठेरिया,नरेंद्र कठेरिया,राजकुमार,योगेन्द्र शुक्ला, अर्जुन, स्वराज, विवेक, रोहित, शिवम,सचिन,अखिल, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।