दुर्गुकोंदल । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आज दिनांक 25/03/2023 को ग्राम-आमागढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आभियान के तहत् पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में पोषण आहार के बारे में नारा लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा पोषण आहार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
साथ ही गांव के गलियों मे रैली निकाल कर ग्रामीणों को पोषण युक्त आहार के बारे मे बताया गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव रैली के माध्यम से दिया गया। जिसमें हानपत्तरी पंचायत के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका रैली निकाल कर, पोषण आहार खाएं, कुपोषण दूर भगाएं, हरी सब्जियां खाएं कुपोषण दूर भगाएं, रेडी टू ईट फुट खाएं कुपोषण दूर भगाएं,कोदो कुटकी खाएं कुपोषण दूर भगाएं,मंडियां हलवा खाएं कुपोषण दूर भगाएं का रैली में नारा लगाए।
पोषण अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुगंध बाई टाडिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम आमागढ़, कुमारी उयके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम एडगुड़, गनेशा उयके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम हिगनपुरी, सुलोचना पोटाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम नवागांव, पुनिता दर्रो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पड़गाल, सुनिती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम बोदेली,मंगनी नरेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम हानपत्तरी, और सहायिका सुखबत्ती मंडावी ग्राम एडगुड, सहायिका सनकी बाई ग्राम पड़गाल, सहायिका लोकेश्वरी विश्वकर्मा ग्राम आमागढ़ सहित अधिक संख्या में आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चे शामिल हुए।
