भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
शासन के आदेश अनुसार दिनांक 10 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निश्चित है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर महोदय टीकमगढ़ के निर्देशन में राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो बरस से ऊपर के समस्त व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है जिसमें प्रथम तीन दिवस स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर बूथ लगाकर दवा खिलाई जाएगी एवं तीन दिवस उपरांत दवा सेवक घर-घर भ्रमण कर मापदंड अनुरूप लोगों को फाइलेरिया दवा का सेवन कराएंगे इसी उपलक्ष्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत ग्राम हीरानगर के प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में शिविर लगाकर कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊमिता राहुल सिंह लोधी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना जी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा जी एवं जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभाराम रोशन एवं हरि मोहन रावत जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से बताया गया एवं डॉक्टर शांतनु दीक्षित खंड चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव , मनोज नायक मीडिया प्रभारी द्वारा लोगों को कार्यक्रम में सहभागता हेतु अनुरोध किया गया,,!