Latest News

झांसी के पूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह

Published on: 26-07-2024

झांसी-इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन, झांसी (पूर्व सैनिक संगठन) एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय झांसी की टीम ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया। इस युद्ध में देश के 527 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत देकर आज ही के दिन विजय परचम लहराया था। इनमें से चार वीर सैनिक अपने बुंदेलखंड के भी शामिल थे।

शहीदों के सम्मान में इस वर्ष कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कारगिल विजय दिवस को रजत जयंती कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया। सभी ने कारगिल युद्ध के शहीदों व अदम्य साहस दिखाने वाले वीरों को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

       यहां कमांडर महेश श्रीवास्तव, सेक्रेटरी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय झांसी, कमोडोर वी एस बबेले, वी एस एम एवं कार्यक्रम संयोजक कैप्टन जनक सिंह, सूबेदार एस के शुक्ला, सूबेदार मेजर आर डी फौजी, कैप्टन आर एल गोस्वामी, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, किशोरी लाल, मानसिंह यादव, हसीर अहमद हरकिशन सिंह, रमेश चंद्र शिवहरे, घनश्याम दास कुशवाहा जगत नारायण शर्मा धन सिंह, भूरेलाल, बलवंत सिंह, मदन गोपाल, राजकुमार श्रीवास, ओम प्रकाश बीएस तोमर, प्रेम सिंह परिहारआदि उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel