राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी
दिनांकः03.09.2024
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ श्री प्रकाश डी के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, प्रयागरारज श्री राहुल राज के मार्गदर्शन,श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में एवं श्री नईम खाँन मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी बाँदा की टीम द्वारा दिनांक 02.09.2024 को रेलवे स्टेशन बाँदा में 02 नाबालिग (बालक) घूम रहे थे । जिन्हे बाल कल्याण टीम उ0नि0 श्री शेरे आलम व हे0का0 सन्दीप कुमार द्वारा उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रिषभ सोनकर उर्फ बल्लू पुत्र सुनील कुमार सोनकर उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम 1460 योगेन्द्र बिहार थाना हनुमन्त बिहार जनपद कानपुर उ0प्र0 व दूसरे ने अपना नाम पियूष यादव उर्फ धीरू पुत्र महेश यादव निवासी कुष्माण्डा नगर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर उ0प्र0 बताया , जिनसे रेलवे स्टेशन बाँदा पर आने का कारण पूछने पर उन्होने बताया कि हम अपने घर से बिना परिजनों को बताये घूमने के उद्देश्य निकले थे गलत ट्रेन में बैठकर भटकते हुये यहाँ पर आ गया हूँ । उक्त बालकों से उनके परिजनों के बारे में जानकारी की गयी तो उनके द्वारा अपने पिता का मोबाइल नम्बर बताया गया । उनके बताये गये पिता के मोबाइल नम्बरों से सम्पर्क कर उक्त बालकों के सम्बन्ध में सूचना दी गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना हनुमंत विहार कमिश्नरेट कानपुर नगर में रिषभ सोनकर उपरोक्त की गुमशुदगी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0- 349/24 धारा 137(2)BNS व प्रियाशु उपरोक्त की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना घाटमपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर में मु0अ0सं0- 468/24 धारा 137(2)BNS पंजीकृत है । जिस पर थाना घाटमपुर एवं थाना हनुमंत बिहार कमिश्नरेट कानपुर नगर को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया तो दोनो थाना प्रभारियों ने प्रथम सूचना रिपोर्ट की छाया प्रति उपलब्ध कराते हुये गुमशुदा बच्चों की तस्दीक किया । उपरोक्त दोनों मुकदमों से सम्बन्धित विवेचकगण अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना जीआरपी बाँदा आये, जिन्हें नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उपरोक्त दोनों नाबालिग बालक रिषभ सोनकर व प्रियांशु यादव उपरोक्त को विवेचकगणों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री शेरे आलम थाना जीआरपी बाँदा अनुभाग झाँसी ।
2-हे0का0 सन्दीप कुमार थाना जीआरपी बाँदा अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।