झांसी- आज सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आरपीएफ और टीआरएस टीम के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) निर्दोष कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ किया।
आरपीएफ टीम ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया और टीआरएस टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
बल्लेबाजी करते हुए टीआरएस टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 134 रन ही बना सकी । जिसमें अश्विन ने 28 बॉल पर 27 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए, पुखराज मीणा ने 17 बॉल में 23 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया, प्रिंस कुमार ने 13 बाल में 14 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1चौका और 1 छक्का लगाया, मधुर पांडे ने 9 रन हफीज खान ने 4 रन ,राजा जायसवाल ने 4 रन तथा अतुल सिंह ने 2 रनों का योगदान दिया।
आरपीएफ टीम की ओर से बोलिंग करते हुए सुरेश मीणा ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए , शिवा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए , अनुराग ने 3.5 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए,राजवीर सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ टीम के मात्र 33 रनों पर 4 विकेट गिर चुके थे फिर बल्लेबाजी करने आए संदीप और अनुराग ने पारी को संभाला और दोनों ने साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी की जिसमें संदीप ने 31 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रन बनाए, तथा अनुराग ने 35 बॉल पर 3 चौके और 1छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए, सुरेश मीणा ने 9 रन,अमित मिश्रा ने 7 रन तथा नितेश कागरे ने नाबाद 2 रनों का योगदान दिया।आरपीएफ टीम ने यह मैच 13.02 ओवर खेलकर 5 विकेट से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच अनुराग को चुना गया। जिन्हें वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
गेंदबाजी करते हुए टीआरएस टीम की ओर से राजा जायसवाल ने 3.2 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए मुखराज मीणा ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया 1 खिलाड़ी रन आउट किया गया।
मैच के अंपायर जयप्रकाश सिंह एवं जितेंद्र बघेल रहे स्कोर नीरज वर्मा तथा कमेंटेटर आशीष शर्मा रहे।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,इंस्टिट्यूट के क्रिकेट सचिव बृजेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद ,शैलेंद्र संज्ञा, जितेंद्र रायकवार,नंदकिशोर ,शरीफ खान ,गौरव सेंगर , संतोष कुमार वर्मा , मोहम्मद वहीद आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।