अन्तिम स्नान पर्व पर मेला पुलिस नें कसी कमर– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
माघ मेला-2024 के छठवें व अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 05:03:2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स के मानसरोवर सभागार में आयोजित ब्रीफिंग/गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के द्वारा ड्यूटी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये | साथ ही उक्त कर्मियों को अति शीघ्र निवारण हेतु सर्व-सम्बंधित को निर्देशित किया गया एवं सभी थाना प्रभारी को अवगत कराया गया कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर सभी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने देंगे व महाशिवरात्रि स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें | ब्रीफिंग के बाद महोदय द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पहुंचकर स्नान घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं गहराई का आकलन कराया गया साथ ही प्रतिबंधित स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने हेतु जल पुलिस प्रभारी/संगम प्रभारी को निर्देशित किया गया इस दौरान प्रभारी महोदय द्वारा मेला क्षेत्र में बनें पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर यातायात प्रभारी से वार्ता की गई एवं अवगत कराया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को वाहनों के साथ संगम स्नान हेतु संगम के पास नयी पार्किंग स्थल तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। साथ ही साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिव मंदिरों का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया एवं व्यापक पुलिस प्रबन्ध के लिए सर्व-सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए | इस अवसर पर सभी अपर पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी एवं अन्य शाखा प्रभारी मौजूद रहे |