झांसी-अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में श्री हरेन्द्र सिंह यादव, अपर निदेशक अभियोजन, झांसी परिक्षेत्र झांसी की अध्यक्षता में नवीन संहिता पर सेमिनार आयोजित किया गया।
अपर निदेशक अभियोजन महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को नवीन संहिता की जानकारी देते हुए कहा कि तीन नये आपराधिक कानूनों के अंतर्गत अब भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होगा। इन सभी अधिनियमों के संबंध में विस्तार से उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी गई।श्री जोगेंद्र सिंह बघेल, संयुक्त निदेशक अभियोजन, झांसी द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023, की विभिन्न धाराओं पर प्रकाश डाला गया। श्री राम लगन यादव, संयुक्त निदेशक अभियोजन, ललितपुर द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, की इलैक्ट्रानिक साक्ष्य संबंधी सुधार, प्राथमिक एवं द्वितीय साक्ष्य, मौखिक एवं दसतावेजी साक्ष्य, लोक दस्तावेज, सबूत भार एवं सहवर्ती सुधार के बारे में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी गई। श्री ओमप्रकाश छागला, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जालौन स्थान उरई, द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त अन्य अभियोजकों द्वारा भी उपरोक्त अधिनियम के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये गए।
सेमिनार में उपस्थित सभी अधिकारियों को 03 नये अधिनियम भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गयी।
सेमिनार में जनपद-झांसी से श्री देशराज सिंह, एसपीओ, श्री अखिलेश कुमार मौर्य एवं श्री राजपति, पीओ, श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती सौम्या प्रियदर्शिनी, श्रीमती श्रुति उपाध्याय, श्री रवि प्रकाश जायसवाल, श्री सुनील शुक्ला श्री सुनील कुमार गौतम, श्री विष्णु कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी, श्री मृदुल कांत श्रीवास्तव, डीजीसी, श्री रवि गोस्वामी, एडीजीसी, जनपद जालौन स्थान उरई से श्री प्रशान्त मिश्रा, एपीओ, श्री लखनलाल निरंजन, डीजीसी, श्री महेन्द्र विक्रम सिंह, एडीजीसी, श्री उमेश कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी कोंच, मोह अशरफ , अति निरीक्षक, थाना कालपी, जनपद ललितपुर से श्री दीपक कुमार एवं सुश्री प्रिया श्रीवास्तव, एपीओ श्री राजेश कुमार द्विवेदी, डीजीसी, श्री संजीव लिटौरिया, एडीजीसी, श्री शावेज एवं श्री नरेन्द्र, निरीक्षक के अतिरिक्त विवेचकगण
/पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपस्थित रहे।