अवैध असलहा रखने के अपराध से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को पूर्व में बिताई गयी सजा एवम् अर्थदंड की हुई सजा!

सद्दीक खान

January 18, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

अवैध असलहा रखने के अपराध से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को पूर्व में बिताई गयी सजा एवम् अर्थदंड की हुई सजा!

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना पुरानी बस्ती द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अवैध असलहा रखने के अपराध से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को पूर्व में बिताई गयी सजा व 1000 रूपये के अर्थदण्ड की हुई सजा-*
दिनांक 08.03.1995 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा दौरान संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग में अवैध असलहा रखने के अपराध में अभियुक्त राजू पुत्र हजारी उर्फ हजरू साकिन बसन्तपुर सऊआतन थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 154/1995 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसमें विवेचनोपरान्त विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना पुरानी बस्ती पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 18.01.2024 को माननीय न्यायालय सीजेएम बस्ती द्वारा अभियुक्त राजू उपरोक्त को पूर्व में बिताई गयी सजा व रूपये 1000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अभियुक्त व सजा का विवरण-

  1. राजू पुत्र हजारी उर्फ हजरू साकिन बसन्तपुर सऊआतन थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर – पूर्व में बिताई गयी सजा व रूपये 1000/- के अर्थदण्ड