झांसी-आज इलाइट चौराहा पर अपना दल एस के तत्वाधान मैं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच के पटेल धर्मपाल सिंह निरंजन के मुख्य अतिथि में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि सरदार पटेल ने देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और छोटी-छोटी रियासत को एक कर भारत देश का नया निर्माण किया उनके इस योगदान को भुलाया नही जा सकता जब तक सूरज चांद रहेगा सरदार पटेल तेरा नाम रहेगा जयंती में समाजसेवी पत्रकार देवांशु जी को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल का चित्र देकर सम्मानित किया जयंती समारोह मैं उपस्थित सभी लोगों ने स्वागत कर बधाई दी इस मौके पर उपस्थित अभिषेक ठाकुर,सक्रिय सदस्य अपना दल एस,कैलाश नारायण रायकवार,बुंदेलखंड एकलव्य सेना,सुधांशु सिंह निरंजन,मनीष पटेल घुटई, संजीव कुमार चौधरी महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष,लाखन सिंह पटेल,मुहम्मद फैसल,अभिषेक पटेल,निशांत रायकवार,प्रियांश सेन,चंद्र शेखर,डाक्टर आर रतन, जयंती समारोह एक कार्यक्रम की अध्यक्षता बी आर निषाद बट्टागुरु पत्रकार ने की।
संचालन सुधांशु सिंह निरंजन ने किया।
इलाइट चौराहे पर मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती किए श्रद्धा सुमन अर्पित