इस्माइल ने एशियन चेस में जीता गोल्ड, बढ़ाया मान
प्रयागराज। नेपाल कान्फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स की ओर से नेपाल के हतौदा शहर में 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित हुई एशियन ओपेन शतरंज प्रतियोगिता-2023 में अंडर-10 वर्ग की स्पर्धा में मो इस्माईल सिद्दीकी ने स्वर्ण पदक जीता है। सिविल लाइंस के रहने वाले राशिद सिद्दीकी और नुसरत जहां के आठ वर्षीय बेटे इस्माईल ने प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में एशिया के छह देश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। सेंट जोसेफ स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र इस्माइल ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी रैंकिंग में भी बढ़ोतरी की है। प्रतियोगिता से पहले उनके कुल रेटिंग प्वाइंट 1154 थे, जबकि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनकी रेटिंग प्वाइंट 130 अंक बढ़ गई है। अगले महीने जारी होने वाली रैंकिंग में इस्माइल को इसका लाभ मिलेगा। इस्माइल के पदक जीतने पर जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव एनडी सिंह और सह सचिव गौरव गर्ग सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार एवं स्पोर्ट्स हेड शबी रफीक सर ने बधाई दी है।