उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल स्तरीय निर्यात निगरानी समिति की बैठक आज दिनांक-15.02.2024 को श्री विजय विश्वास पंत, मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में गांधी सभागार, प्रयागराज में सम्पन्न हुई — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
जिसमें प्रयागराज मण्डल के समस्त जनपदों- प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ के क्रियाशील एवं इच्छुक निर्यातकों, प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादक संगठनो के अतिरिक्त निम्नलिखित अधिकारियों, श्री आर0के0 मौर्या, संयुक्त कृषि निदेशक, श्री लाल जी सिंह,संयुक्त उद्योग, श्री कृष्ण मोहन चैधरी, उपनिदेशक उद्यान, श्री अनिल शर्मा , डी0डी0एम0 नाबार्ड,, श्री संजय कुमार पाण्डेय, एफ0एस0डी0ए0, श्री कुलभूषण वर्मा,सम्भागीय उपनिदेशक(विप0/प्रशा0) , प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, कौशाम्बी तथा समस्त जनपदों के जनपदीय ज्ये0कृ0वि0निरी0/सदस्य सचिव जिला क्लस्टर सुविधा इकाई द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
श्री कमल कान्त त्यागी,सहायक कृषि विपणन अधिकारी,सदस्य सचिव मण्डल स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा अध्यक्ष महोदय एवं बैठक में उपस्थिति समस्त सदस्यों का अभिन्दन एवं स्वागत करते हुए बैठक प्रारम्भ की गयी। सर्वप्रथम सदस्य सचिव द्वारा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग,उ0प्र0 द्वारा कृषि निर्यात नीति-2019 का संक्षिप्त प्रस्तुति करते हुये नीति में प्राविधानित अनुदान/सब्सिडी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
मण्डलायुक्त महोदय, प्रयागराज द्वारा कृषि निर्यात को बढावा देने के लिए उपनिदेशक उद्यान को समस्त जनपदों में उद्यान विभाग के क्रियाशील एफ0पी0ओ0 के माध्यम से कृषि निर्यात क्लस्टर बना कर कृषि निर्यात सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये तथा मण्डल में निर्यात हेतु पैक हाउस स्थापना के भी निर्देश दिये गये, आम, केला,ं अमरूद, आवला तथा आलू के निर्यात हेतु प्रसंस्करण इकाई स्थापित कराने , हरी सब्जियों के लिए ग्रेडिंग सॅार्टिंग तथा निर्यात के सम्वर्धन हेतु पैक हाउस का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया। इच्छुक प्रगतिशील कृषको, एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 तथा स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को निर्यातक के रूप में प्रोत्साहित कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाये जिससे निर्यात हेतु एवं आयातक देशों के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के कृषि निर्यात योग्य उत्पादों के निर्यात को बढावा दिया जा सके।
(कमल कान्त त्यागी)
सहायक कृषि विपणन अधिकारी,
प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज ।