उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में 24-26 जनवरी, 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘उत्तर प्रदेष की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’है। इस अवसर पर निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड सो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों में साफ-सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि आम जनता केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगायेंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करेगें तथा स्वयं उपस्थित भी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, उप निदेशक पर्यटन अपराजिता सिंह सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।