मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
मामला जनपद उन्नाव, के गंगाघाट थाना गंगा घाट, क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली, ग्राम पंचायत कटहा नारायणपुर के गाजिया खेड़ा का है।
जहाँ प्रधानमंत्री मा, नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन के तहत पानी की टंकी का निर्माण जिस सरकारी जमीन पर कराया जा रहा है इस जमीन के कुछ हिस्से पर भू- माफिया कब्जा कर माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जिनको बुलडोजर बाबा के नाम से संबोधित किया जाता है। जिनका नाम सुनते ही भू – माफियाओं और बड़े-बड़े अपराधी पसीना छोड़ देते हैं वही उन्नाव जिले के भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है।अब देखना यह है की तहसील प्रशासन ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या फिर ऐसे भूमाफियाओं को तहसील प्रशासन संरक्षण देता रहेगा।
वही जब इस मामले में ग्राम प्रधान दीप चंद निषाद से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस मामले में मुझको कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यहां आसपास जितने भी सरकारी नम्बर है। उनको भू-माफियाओं और तहसील में बैठे नौकरशाहों की मिलीभगत से बेच दिये गये है।